मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड जेल से ग्वालियर रेफर किए गए बुजुर्ग कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज के अभाव का आरोप - बुजुर्ग भागीरथ

भिंड जेल से इलाज के लिए ग्वालियर लेकर आ रहे बुजुर्ग कैदी की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं परिवार ने इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत होने का आरोप लगाया है.

बुजुर्ग कैदी की मौत

By

Published : Aug 3, 2019, 6:36 PM IST

ग्वालियर। भिंड जेल से इलाज के लिए ग्वालियर लेकर आ रहे बुजुर्ग कैदी की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं परिवार का आरोप है कि भिंड से रेफर किए जाने के बाद भी बुजुर्ग भागीरथ सिंह के साथ उनके फौजी बेटे को पुलिसकर्मियों ने साथ नहीं जाने दिया. लिहाजा देखरेख के अभाव में बुजुर्ग की मौत हो गई.


दरअसल पिछले साल अक्टूबर में भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन को लेकर वनकर्मियों और पुलिस पर हमले का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में एक दर्जन आरोपी बनाए गए थे. जिसमें 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन भागीरथ को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था. बुजुर्ग पर भी सरकारी काम में बाधा और बलवा जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.


खास बात यह है कि भागीरथ की उम्र करीब 85 साल थी. भागीरथ का रेत के अवैध परिवहन में क्या हाथ था, यह भी साबित नहीं हो सका है. भागीरथ के परिवार का कहना है कि पुलिस ने उनका नाम जबरन लिख लिया था. जबकि वे बहुत ही कमजोर और वृद्ध थे, उन्हें 4 महीने से जेल में बंद रखा था. जहां उनकी हालत खराब हो गई. परिजनों ने कहा कि 8 दिन पहले उन्हें भिंड जेल से ग्वालियर रेफर किया गया था. लेकिन सही इलाज न होने के बाद भी उन्हें वापस भिंड भेज दिया गया.

बुजुर्ग कैदी की मौत


वहीं शुक्रवार को फिर उनकी हालत खराब हो गई और दोबारा उन्हें ग्वालियर रेफर ग्वालियर किया गया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. बता दें भागीरथ के परिवार में ज्यादातर सदस्य फौज और पुलिस में हैं. इसके बाद भी भागीरथ के खिलाफ पुलिस का रवैया बेहद कड़ा रहा. परिवार का आरोप है कि 75 साल से ऊपर के कैदियों को सरकार वैसे ही छोड़ देती है तो 85 साल के भागीरथ की जमानत क्यों बार-बार रद्द की गई. क्या वे इस उम्र कोई अपराध कर सकते थे. लिहाजा लोगों ने जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details