ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए 16 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक कई राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे. जिला निर्वाचन ने स्क्रूटनी के बाद 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को स्वीकार किया है.
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से 8 नामांकन पत्र हुए निरस्त, 26 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख
ग्वालियर जिला निर्वाचन आयोग ने स्क्रूटनी के बाद 8 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए हैं. प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए 26 अप्रैल तक का समय दिया गया है.
जिला निर्वाचन आयोग ने 8 नामांकन पत्र किए निरस्त
स्क्रूटनी के बाद जिला निर्वाचन आयोग ने 8 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है. बीजेपी के विवेक नारायण शेजवलकर, कांग्रेस से अशोक सिंह, बहुजन समाज पार्टी से ममता कुशवाहा के अलावा कम्यूनिस्ट पार्टी से सुनील पाल और जन अधिकार पार्टी से सुग्रीव सिंह चुनावी मैदान में हैं.
कलेक्टर के मुताबिक प्रत्याशियों को 26 अप्रैल तक नाम वापसी के लिए समय दिया गया है. उसके बाद फाइनल प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी.