ग्वालियर।कुछ महीनों पहले तक कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं, इमरती देवी अब बीजेपी में हैं और वही मंत्रालय संभाल रहीं हैं. कांग्रेस को तिलांजली दे इमरती देवी भले ही बीजेपी में शामिल हो गई हों, लेकिन उनकी मांग नहीं बदली. एक बार फिर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा परोसे जाने की वकालत की है, जिसके बाद कमलनाथ सरकार में शुरू हुई अंडा पॉलिटिक्स अब धीरे-धीरे शिवराज सरकार में भी जोर पकड़ने लगी है.
मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडा देने की मांग की है और कहा कि कमलनाथ की सरकार थी तभी भी अंडे की मांग रखी थी. आज भी बीजेपी की सरकार में अंडे देने की मांग करती हूं. मंत्री इमरती देवी के इस अंडे की मांग के बयान के बाद शिवराज सरकार के मंत्रियों के सिर में दर्द होने लगा है और यही वजह है कि इस अंडे देने वाले बयान पर कोई भी बीजेपी का बड़ा नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन अब देखना होगा कि मंत्री इमरती देवी का यह बयान शिवराज सरकार में सफल हो पाएगा या नहीं.
बीजेपी ने किया था विरोध
प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी ने आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडा देने की बात कही थी तो बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे. उस समय बीजेपी से लेकर आरएसएस तक के बड़े नेता और पदाधिकारी कमलनाथ सरकार के विरोध में उतर आए थे और मंत्री इमरती देवी हिंदू संस्कृति को नष्ट करने वाला बताया था.
मंत्री को है सरकार से डर
मंत्री इमरती देवी के इस बयान को लेकर कांग्रेस को भी एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि कुपोषण के मामले में मध्य प्रदेश सबसे अग्रणी है, लेकिन मंत्री इमरती देवी इस निर्णय को लेने के लिए खुलकर सरकार के सामने नहीं आ रही हैं. उनको कहीं ना कहीं अंदर से डर है.