मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंदन की अकादमी के साथ जीवाजी विश्वविद्यालय देगा आयुर्वेद की शिक्षा - ग्वालियर न्यूज

जीवाजी विश्वविद्यालय लंदन स्थित आयुर्वेदिक अकादमी के साथ आयुर्वेद की शिक्षा देगा. इस संबंध में जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और आयुर्वेद अकादमी लंदन के निदेशक प्रोफेसर वीएन जोशी और कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर सुरेश स्वर्णपुरी ने हस्ताक्षर किए.

Jeevaji University will teach Ayurveda
जीवाजी विश्वविद्यालय देगा आयुर्वेद की शिक्षा

By

Published : May 5, 2021, 10:36 PM IST

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय ने लंदन स्थित आयुर्वेदिक अकादमी के साथ मिलकर आयुर्वेद के प्रसार के लिए सहमति पत्र यानी एमओयू साइन किया है. जीवाजी विश्वविद्यालय और एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक अकादमी लंदन के बीच एमओयू प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के पालन में सोमवार को सहमति का आदान-प्रदान हुआ.

जीवाजी विश्वविद्यालय देगा आयुर्वेद की शिक्षा
  • संयुक्त रुप से होंगे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स

ऑनलाइन हुए एमओयू पर जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने हस्ताक्षर किए जबकि आयुर्वेद अकादमी लंदन की ओर से निदेशक प्रोफेसर वीएन जोशी और कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर सुरेश स्वर्णपुरी ने हस्ताक्षर किए. एमओयू के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय और एसोसिएशन आयुर्वेदिक अकादमी में अब संयुक्त सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स ओपन किए जाएंगे. साथ ही दोनों ही संस्थानों के बीच शिक्षण गतिविधियों में भागीदारी भी होगी. दोनों ही संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान कार्यक्रमों पर फोकस करेंगी.

  • हर संभव मदद करेंगे- डॉ. मंडेरिया

इसके अलावा दोनो यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से वर्कशॉप और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित करेंगी. एमओयू पर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के डॉ. सुशील मंडेरिया ने दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त शिक्षण और आरएनडी गतिविधियों को संचालित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. कार्यक्रम में कुलाधिसचिव उमेश होलानी, कार्यकारी कुलसचिव आई के मंसूरी हेल्थ सेंटर के कोऑर्डिनेटर आरजीवीके प्रसाद मौजूद थे. हेल्थ सेंटर केके सिजौरिया सहित अन्य चिकित्सक और अन्य फेकल्टी भी ऑनलाइन लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details