ग्वालियर/मुरैना।ग्वालियर में रात करीब 10:20 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. मुरैना शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. करीब 35 सेकेंड तक धरती हिलती रही. भूकंप झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई जा रही है. एमपी के अलावा देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में जम्मू कश्मीर में भी इसके झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है.
देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके: रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग इमारतों से बाहर निकल आए और हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए. जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा उत्पन्न एक स्वचालित रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए.
Also Read:भूकंप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |