मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैठक के दौरान लापरवाह दिखे अधिकारी, सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन - Dabra Tehsil

ग्वालियर जिले की डबरा तहसील सभागार में बैठक के दौरान जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह नजर आए, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया है.

During the meeting, responsible officials violated social distancing in gwalior
सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर किया उल्लंघन

By

Published : May 1, 2020, 9:25 AM IST

ग्वालियर।कोरोना वायरस कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, मरीजों की संख्या में इजाफा दिनों दिन देखा जा रहा है. प्रशासन सभी से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं कुछ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला सामने आया है, जिसमें ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में भवभूति सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखा गया है. ऐसे में जिम्मेदार ही जब लापरवाह बन जाए तो कैसे कोरोना वायरस को भारत से हराया जाएगा.

लापरवाह दिखे जिम्मेदार

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बैठक का आयोजन लॉकडाउन में बाहरी लोगों की जानकारी और लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया था, जिसमें खुद जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम राघवेन्द्र पांडे, तहसीलदार नवनीत शर्मा, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया सहित भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, नगर के तमाम प्रतिष्ठित भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे. लेकिन किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से नहीं लिया.

अधिकारियों ने किया नियमों का उल्लंघन

इस बैठक में 50 से अधिक लोग शामिल हुए थे, जो सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आए. जगह नहीं मिलने पर एक टेबल पर 6-6 लोग सटकर बैठे दिख रहे है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री खुद मास्क लगाकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं और मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इस बैठक में जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम खुद मुहं से नीचे मास्क को लगकर सभी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.

सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर किया उल्लंघन

इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और बताया कि, थोड़ी देर के लिए बैठक रखी गई थी, जिसमें लोगों की संख्या अधिक होने से जल्द समाप्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details