ग्वालियर। जिम्मेदार ही जब लापरवाह बन जाएं, तो कैसे कोरोना को हराया जाएगा. ऐसा ही एक मामला डबरा तहसील में भवभूति सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के दौरान देखने को मिला. इस बैठक का आयोजन सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी के समय बाहरी लोगों की जानकारी और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया था.
ग्वालियर में खुद अधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - social distancing
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुलाई निगरानी समिति की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
जिसमे खुद जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम राघवेन्द्र पांडे, तहसीलदार नवनीत शर्मा, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया सहित भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र जैन सहित नगर के तमाम प्रतिष्ठित भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के लोग मौजूद थे.
इस बैठक में 50 से अधिक लोग शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आए. जगह न मिलने पर एक टेबल पर 6-6 लोग सटकर बैठे दिखे, वहीं कुर्सियों पर लोग एक दूसरे से सटकर बैठे रहे. जहां एक तरह देश के प्रधानमंत्री खुद मॉस्क लगाकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं, तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी खुद नियमों को ताक पर रख लापरवाह नजर आए.