मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में अस्पताल में बदला था पति का शव, महिला ने 40 लाख का दावा ठोका - महिला ने 40 लाख का दावा ठोका

कोरोना काल के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में शव बदलन का मामला फिर से गरमा गया है. इस बारे में मृतक की पत्नी ने कोर्ट में 40 लाख रुपये का दावा ठोका है. (During Corona period body changed) (In Body changed case claimed 40 lakhs)

In Body changed case claimed 40 lakhs
कोरोना काल में अस्पताल में बदला था पति का शव

By

Published : May 6, 2022, 1:57 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय की पोस्टमार्टम भवन में रखा कोरोना वायरस का शव बदलने के मामले में मृतक की पत्नी ने न्यायालय में 40 लाख रुपे का दावा किया है. मृतक की पत्नी ने कहा है कि उसके पति सब्जी और फल का ठेला लगाते थे. उनकी आय का कोई साधन नहीं है. मामला गणेशपुरा मुरैना निवासी नफीस बेगम का है.

पति के अंग बेचने का आरोप :मृतक की पत्नी ने पति इरतजा मुहम्मद की मौत के लिए इलाज में लापरवाही के साथ-साथ शरीर के कई अंग बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. दावे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर, जेएएच अधीक्षक, डॉ हीरालाल मासी और डॉ अश्विनी पंडित एवं प्रदीप बाथम को प्रतिवादी बनाया गया है. दावे की प्रति सीएमएचओ डॉ.मनीष शर्मा के कार्यालय में आई है.

सावधान ! एमपी में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 26 नये केस

शव बदले गए थे :आपको बता दें कि मुरैना की इरतजा मोहम्मद की मौत 13 अगस्त 2020 को हुई थी. वहीं, ग्वालियर के शिंदे की छावनी निवासी सुरेश चंद्र बाथम की मौत 14 अगस्त 2020 को हुई थी. इन दोनों कोरोना संदिग्ध मरीजों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे थे. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. सुरेश की जगह परिजन इरतजा का शव ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसको लेकर उस समय जमकर बवाल भी हुआ था. (During Corona period body changed) (In Body changed case claimed 40 lakhs)

ABOUT THE AUTHOR

...view details