मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार - डुप्लीकेट सीमेंट

हजीरा पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री और गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बंद पड़ी पोहा मिल में सीमेंट की फैक्ट्री चला रहा था.

पुलिस थाना

By

Published : Jun 27, 2019, 10:44 PM IST

ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री और गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बंद पड़ी पोहा मिल में सीमेंट की फैक्ट्री चला रहा था. सीमेंट डीलर शिकायत पर ये कार्रवाई पुलिस ने की है.

नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री

डीलर देवेंद्र तिवारी पिछले कई महीनों से डुप्लीकेट सीमेंट के कारण परेशान थे, नकली सीमेंट कारण उन्हें बिजनेस में नुकसान हो रहा था. इसी दौरान देवेंद्र को पता चला कि गदाईपुरा के वैष्णोपुरम में एक बंद पड़ी पोहा मिल मे अल्ट्राटेक सीमेंट की नकली बोरियां बनाई जा रही है. जिन्हें घटिया और कम गुणवत्ता की सीमेंट से भरा जा रहा है. ममाले की सूचना पर हजीरा पुलिस ने डीलर और बल के साथ छापा मारा.

पुलिस ने बताया कि राम कुमार खटीक नाम का शख्स नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बनाता हुआ पकड़ा गया है. पुलिस को मौके से 300 से ज्यादा सीमेंट की बोरियां बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी रामकुमार पिछले 4 महीने से इस कारोबार को करने की बात कबूली है. आरोपी नकली सीमेंट बाजार से कम रेट में बेचकर जहां मुनाफा कमा रहा था वहीं डीलर्स को नुकसान भी पहुंचा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details