मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के पांच लोग घायल - five people injured

ग्वालियर के आतरी थाना क्षेत्र में स्थित ऐराय गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें पांच लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Due to land dispute The fight took place on two sides in gwalior
जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हुआ मारपीट

By

Published : Apr 30, 2020, 8:02 AM IST

ग्वालियर।जिले में जमीन के विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें तीन लोगों ने एक परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में पांच लोगों को गंभीर चोट आई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर के आतरी थाना क्षेत्र इलाके के ऐराय गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा और उनके दो बेटे अपने खेत पर मढ़ैया की छत बना रहे थे, इसी दौरान दूसरे खेत पर रहने वाले जनमेत सिंह और उसके दो बेटे हरि ओम, सरनाम सिंह आकर जमीन पर अपना हक बताने लगे. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की जनमेत सिंह ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें कुल्हाड़ी लगने से पुरुषोत्तम शर्मा के पीठ में चोट आई है. वही सत्येंद्र शर्मा के सर में चोट लगी है और एक अन्य बेटे के हाथ में फैक्चर सहित पांच लोग घायल हो गए.

वहीं गंभीर हालत में घायलों को ग्वालियर के जेएच अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details