मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय नहीं होने पर महिला ने छोड़ा पति का घर, पुलिस से की शिकायत

ग्वालियर जिले के बिरला नगर में रहने वाली पूनम राजपूत ने अपने पति और ससुराल को छोड़ दिया है क्योंकि ससुराल में शौचालय नहीं है इसलिए उनका कहना है कि जब तक शौचालय बन नहीं जाएगा तब तक वह ससुराल नहीं जाएगीं.

Due to lack of toilet, the woman left her in-laws
शौचालय नहीं होने से महिला ने छोड़ी अपनी ससुराल

By

Published : Nov 26, 2019, 8:29 PM IST

ग्वालियर। जिले के बिरला नगर में रहने वाली पूनम राजपूत ने अपने पति और ससुराल को छोड़ दिया है क्योंकि ससुराल में शौचालय नहीं है इसलिए उनका कहना है कि जब तक शौचालय बन नहीं जायेगा तब तक वह ससुराल नहीं जाएंगीं.

शौचालय नहीं होने पर महिला ने छोड़ा पति का घर
यूं तो मोदी सरकार का सपना है कि देश की बहु-बेटियां शौच के लिए बाहर नहीं जाएं, इसलिए मोदी सरकार ने हर घर को शौचालय दिया है. टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म तो सभी ने देखी ही होगी जब फिल्म में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टॉयलेट नहीं होने से घर में अपने पिता से बगावत कर देते हैं. खैर यह तो एक काल्पनिक दृश्य था लेकिन कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है ग्वालियर के बिरला नगर में जब पूनम राजपूत का विवाह होकर वह अपने ससुराल जातीं हैं तो उन्हें अपने ससुराल में शौचालय नहीं मिलता है. करीब ढाई साल बाद पूनम राजपूत भी अपनी ही ससुराल से बगावत कर अपने माता-पिता के घर आ जाती हैं.


पूनम राजपूत ने अपने माता पिता के साथ एसपी ऑफिस जाकर पुलिस को लिखित शिकायत की है कि उनका एक छोटा बच्चा ससुराल वाले नहीं दे रहे हैं पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है. हालांकि पुलिस अधिकारी गीता भदौरिया का कहना है कि महिला का पति पैसे की मांग को लेकर मारपीट करता है इसके साथ ही अन्य समस्याएं भी उसने पता ही है जिसको लेकर वह जांच कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details