मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से लबालब हुआ तिघरा डैम, लोगों को नहीं होगी पीने के पानी की समस्या

शहर में बारिश होने से तिघरा डैम लबालब भर गया है. इससे अब जिले भर में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या लगभग एक साल के लिए खत्म हो चुकी है.

भारी बारिश से लबालब हुआ तिघरा डैम

By

Published : Sep 15, 2019, 1:21 PM IST

ग्वालियर। शहर की करीब 18 लाख से ज्यादा आबादी के लिए तिघरा डैम लाइफ लाइन के रूप में जाना जाता है. पिछले 2 सालों से तिघरा लबालब होने के लिए तरस रहा था. इस बार हरसी बांध के जरिए लाए गए पानी से तिघरा बांध का लेवल एफटीएल को छूने वाला है. इस बांध के भर जाने से सिंचाई और पीने के पानी की समस्या लगभग 1 साल के लिए खत्म हो चुकी है.

भारी बारिश से लबालब हुआ तिघरा डैम

ग्वालियर शहर के करीब 115 साल पुराने इस डैम को भरने के लिए सिर्फ बारिश पर ही निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन पिछले कुछ समय से ककेटो पेहसारी और हरसी से पानी लाकर तिघरा को भरने का क्रम शुरू किया गया है इस डैम का फुल टैंक लेवल 740 फीट है. लेकिन उसे 739 फीट तक ही भरा जाता है उसके बाद गेट खोल दिए जाते हैं वर्तमान में इसका लेवल 737. 6 फीट हो गया है.

जल संसाधन विभाग के इंजीनियर लगातार तिघरा डैम के लेवल पर नजर रखे हुए है. उनका कहना है कि मानसून फिलहाल सक्रिय है और बारिश ऐसी ही रही तो तिघरा के गेट कभी भी खोलने पड़ सकते हैं. खास बात यह भी है कि तिघरा डैम के ऊपर बने ककेटो पेहसारी भी फुल टैंक लेवल के नजदीक पहुंच चुके हैं. इसलिए जिले भर में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या लगभग एक साल के लिए खत्म हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details