ग्वालियर। जिले में होली का महापर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया है. यहां इस बार कोरोना संक्रमण के फैलने के अंदेशे के बीच प्रशासन की सख्ती के मद्देनजर इस पर्व को लोगों ने अपनों के बीच मनाया. अधिकांश लोगों ने घरों में ही रहकर होली मनाई. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. अधिकांश चौराहों पर पुलिस आने-जाने वालों को रोका टोका कर रही है. इसके कारण लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
कोरोना गाइडलाइन के बीच मनायी होली
यह पहला मौका है, जब होली कोरोना संक्रमण के साए के बीच मनायी गई है. प्रशासन ने पिछले दो दिनों से सख्ती कर रखी है. रविवार को लॉकडाउन के बाद सोमवार को रंगोत्सव पर इसका असर साफ तौर पर देखा गया. प्रशासन ने सामूहिक रूप से होली की टोली निकालने पर प्रतिबंध लगाया था. इसके अलावा डीजे लगाने और डांस करने पर भी रोक लगाई है. धारा 144 के चलते लोग बाइक पर भी एक या दो की संख्या में ही निकले.