ग्वालियर।घाटीगांव SDOP का एक काम आजकल चर्चाओं में है. उन्होने कुछ ऐसा किया है कि लोगों के बीच पुलिस की छवि बदल गई. हाल में एक मामला सामने आया जिसमें पुलिस अधिकारी संतोष पटेल ने एक घर टूटने से बचाया. मामला पति पत्नी के बीच विवाद का था. दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया था कि वो एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर चुके थे. जब यह मामला पुलिस की जनसुनवाई तक पहुंचा तो एसडीओपी ने व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए इस मामले में दोनों पक्षों से बातचीत की और पति पत्नी के बीच होने वाले विवाद को समझा. विवाद की वजह समझने के बाद उन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश दी और पति पत्नी के बीच सुलह कराई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहना साथ रहने की कसमें खाईं. पुलिस की इस पहले से कपल के बच्चे का भी भविष्य सुरक्षित हुआ.
जानिए क्या है पूरा मामला: श्वेता धाकड़ निवासी डीडी नगर का विवाह इंदरगढ़ निवासी अनिल धाकड़ से 5 साल पहले हुआ था. पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था. इस दौरान दोनों के बीच कई बार बड़ी लड़ाई भी हुई. विवाद से तंग आकर दोनों ने ही अलग अलग होने का मन बना लिया. दोनों ही अपनी शिकायत लेकर बीते मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचे थे, जिसमें पत्नी द्वारा कहा गया था कि उसे अपने पति के साथ नहीं रहना है.