मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब दुकान के बाहर हंगामा, बीच-बचाव में पिटा बेकसूर

ग्वालियर में पुलिस की मौजूदगी में शराब दुकान के बाहर युवकों ने जमकर हंगामा कर दिया, जहां भिखारी को पिटने से बचा रहे युवक पर लात-घूसे बरसाए गए. हालांकि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

Youths beat beggar outside liquor shop
शराब दुकान के बाहर युवकों ने भिखारी को पीटा

By

Published : Jul 2, 2020, 9:40 PM IST

ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्त बाजार फूलबाग चौराहे के पास स्थित शराब दुकान के बाहर 2 जुलाई यानि गुरुवार शाम को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया. इन्होंने पहले तो एक भिखारी की बेवजह मारपीट की और उसके बाद भिखारी को बचाने आए एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया और उसकी भी मारपीट कर दी. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पक्ष शराब के नशे में थे. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मारपीट के दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद था, जो इस हंगामे को चुपचाप खड़े होकर देख रहा था.

दरअसल, फूलबाग चौराहे के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है, जहां तीन युवक शराब पिए हुए पहुंचे थे. उन्होंने पहले भिखारी की मारपीट कर दी. भिखारी को पीटने की वजह पूछने पर एक अन्य युवक की भी मारपीट कर दी. इस दौरान पुलिस चौकी के सामने हो रही घटना को देखकर एफआरबी भी पहुंच गई. पुलिसकर्मी जब तक हमलावरों को पकड़ते, तब तक दो युवक भाग निकले, जबकि तीसरा हमलावर लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. हालांकि पुलिसकर्मी की मौजूदगी में भी हमलावर भिखारी को बचाने वाले व्यक्ति पर लात-घूसे चलाते रहे.

पुलिस का कहना है कि मामले में पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल उसे लॉकअप में बंद कर दिया गया है और उसका मेडिकल भी कराया जा रहा है, सरेराह हुई इस घटना को लेकर कुछ लोग वीडियो बनाते रहे, जबकि कुछ लोग वहां तमाशबीन होकर खड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details