मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर व्यापार मेला: वाहनों पर टैक्स में छूट का मसौदा तैयार, कैबिनेट की मंजूरी के बाद होगी घोषणा - ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर में लगने वाले व्यापार मेले में वाहनों पर टैक्स में छूट का मसौदा प्रदेश सरकार ने तैयार कर लिया है, कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

कमलनाथ सरकार देगी व्यापार मेले में टैक्स पर छूट

By

Published : Nov 20, 2019, 9:08 PM IST

ग्वालियर। कमलनाथ सरकार शहर में लगने वाले व्यापार मेले में लोगों को वाहनों की खरीदी पर टैक्स में छूट का मसौदा तैयार कर लिया है, कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. पिछले साल ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों पर प्रदेश सरकार ने रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी थी, उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी प्रदेश सरकार कुछ इसी तरह की छूट दे सकती है.

कमलनाथ सरकार देगी व्यापार मेले में टैक्स पर छूट


दरअसल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इच्छा थी, कि पिछले साल की तरह इस बार भी लोगों को रोड टैक्स में छूट दी जाए.


सिंधिया ने इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और परिवहन मंत्री को पत्र लिखा था. जिसके चलते परिवहन विभाग ने एक मसौदा तैयार किया है, जिसे मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद कैबिनेट में रखा जाएगा. जिसके बाद टैक्स में छूट की घोषणा की जाएगी. कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि ये ग्वालियर का ऐतिहासिक मेला है, इसका आकर्षण बनाए रखने के लिए कांग्रेस हमेशा प्रयासरत रही है, लेकिन बीजेपी के शासनकाल में मेले की स्थिति बदतर होती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details