ग्वालियर।मध्यप्रदेश राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानों का दौर लगातार जारी रहता है. वहीं अब ग्वालियर पहुंचे एमपी नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद ने आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए 'देश में मुस्लिम सुरक्षित' वाले बयान पर पलटवार किया है.. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मोहन भागवत पीछे से देश की सरकार के सर्वेसर्वा हैं. वहां पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक डोक लगाते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भागवत जी को यह पता होना चाहिए कि उन्हें डरा कौन रहा है और डराने वाले पर कार्रवाई करें और उन्हें जेल होना चाहिए.
नरोत्तम को लगी बोलने की बीमारी: राहुल गांधी को लेकर दिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि नरोत्तम मिश्रा को बोलने की बीमारी हो गई है. मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं, इसलिए पार्टी और प्रदेश को बताना चाहते है कि उनसे ज्यादा कोई विद्वान नहीं है. जिस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए, उस पर भी बोलते हैं. कमलनाथ के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. बता दें आज कांग्रेस के सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है. इस बारे में जब मीडियाकर्मियों ने मुलाकात की वजह जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि मीडिया को सभी जगह गड़बड़ दिखाई देती है.