ग्वालियर। शहर में बस स्टैंड के पास के तकरीबन 10 दुकानदार शुक्रवार को स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर से मिलने पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन उनकी दुकानों की लीज खत्म कर उनका रोजगार छीनने की तैयारी में है. इसको लेकर बीते रोज उन्हें 12 छंटे में अपना सामान समेटने का अल्टीमेटम दिया गया है. पीड़ित दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खाली करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे विस्थापित किये जाने की मांग कर रहे हैं.
विस्थापित करने की मांग :पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय सांसद से कहा है अगर उन्हें विस्थापित नहीं कर सकते तो उन्हें राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति दिलवाने में मदद करें. खास बात यह है कि पीड़ित दुकानदारों में बीजेपी का एक वार्ड अध्यक्ष भी शामिल है. वहीं पीड़ित दुकानदारों की समस्या जानने के बाद स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर ने समझाने के भरसक प्रयास किये. रोजगार पर संकट खड़ा होता देखकर सभी दुकानदारों सांसद शेजवलकर से विस्थापित नहीं किये जाने की स्थिति में इच्छामृत्यु की मांग की.