मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस आरक्षक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज, 4 लाख रुपए के लिए पत्नी को कर रहा था प्रताड़ित - आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

Dowry harassment case registered against police constable
पुलिस आरक्षक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

By

Published : Feb 26, 2020, 7:30 AM IST

ग्वालियर । शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोवर्धन कॉलोनी में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि अतुल सिंह तोमर अपनी पत्नी को चार लाख रुपए मायके से लाने के लिए कई महीनों से प्रताड़ित कर रहा था.

पुलिस आरक्षक अतुल सिंह इन दिनों जिला न्यायालय में कोर्ट मुंशी के रूप में पदस्थ हैं. 2018 में मुरैना की रहने वाली एक युवती से उसकी शादी हुई थी. लेकिन लालची आरक्षक अपनी पत्नी को दहेज कम मिलने और चार लाख रुपए मायके से लाने के लिए आए दिन मारपीट करता था. प्रताड़ना से तंग आकर एक दिन पत्नी थाने पहुंच गई.

पुलिस आरक्षक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

पत्नी की फरियाद पर गोला का मंदिर पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. विभागीय तौर पर भी आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details