ग्वालियर। प्रदेश के कई जगहों से लगातार दहेज प्रताड़ता के मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार जरूर नियम-कानून बनाती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसो दूर है. ऐसा ही एक मामला शहर के मुरार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 10 लाख रुपये की डिमांड को लेकर पति ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत पति सहित परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दअरसल, मुरार थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड निवासी महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पति विक्रांत शर्मा के अलावा माता-पिता, बहन, बहनोई सहित अन्य पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना का मामला आया सामने, पति सहित 6 पर मामला दर्ज - दहेज प्रताड़ना
ग्वालियर शहर में दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति सहित परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कराया है.
दहेज प्रताड़ना का मामला
ये हैं पूरा मामला
महिला की शादी 27 जून को हरियाणा निवासी विक्रांत शर्मा से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से पति और ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए तंग कर रहे थे, जबकि दहेज में 7 लाख रुपये नगद, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात सहित करीब 5 लाख रुपये का कपड़ा और सामान दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी दहेज की मांग की जा रही थी.