डबल मर्डर केस में फरार चल रहे आरोपी ने दी धमकी, SP ऑफिस पहुंचा परिवार - ग्वालियर एसपी ऑफिस
डबरा में हुए डबल मर्डर मामले में पिछले लगभग 1 साल से फरार चल रहे चार आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने एसपी के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ग्वालियर।डबरा में हुए डबल मर्डर मामले में पिछले लगभग 1 साल से फरार चल रहे चार आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने एसपी के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. घटना डबरा थाने के बैलगाडा गांव की है. जहां अप्रैल 2020 में हुए पिता भाई के डबल मर्डर मामले के आरोपी बेखौफ खुले में घूम रहे हैं. पीड़ित परिवार ने आरोप लगया है कि फरार आरोपियों ने हत्या की नीयत से उन पर फायरिंग की है. वहीं आरोपियों का वीडियो दिया है. जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है.