ग्वालियर। जयारोग्य समूह के बाल एवं महिला प्रसूति विभाग में मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवजात के शव को आवारा कुत्ते मुंह में दबाकर ले जाते नजर आए. जिसे आस-पास के लोगों ने छुड़ाया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बुआ खोद रही थी भतीजी को दफनाने के लिए गड्ढा, तभी आवारा कुत्ते शव को खींच ले गए - मध्यप्रदेश
महिला कमलाराजा अस्पताल के पास पड़ी खाली जगह में नवजात के शव को दफनाने गई थी. जब तक महिला कब्र खोद रही थी. उसी दौरान एक कुत्ता आकर शव को मुंह में दबाकर उठा ले गया
बताया जा रहा है कि एक आदिवासी महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया था. जिसे महिला की नंनद कमलाराजा अस्पताल के पास पड़ी खाली जगह में दफनाने गई थी. शव को दफनाने के लिए जब तक महिला कब्र खोद रही थी. उसी दौरान एक कुत्ता आकर शव को मुंह में दबाकर उठा ले गया. महिला ने चिल्लाना शुरु किया तो आसपास के लोगों की मदद से कुत्ते के मुंह से छुड़ा लिया. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी.
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. भरत जैन का कहना है कि कमलाराजा अस्पताल में कई मृत बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन दूर दराज से आने वाले लोग बच्चों के शव घर ले जाने की बजाय अस्पताल के पास सुनसान इलाके में दफना देते हैं.