कोरोना के अलावा अपने स्पेशलाइजेशन विभाग के मरीजों को भी देख रहे डॉक्टर - मध्यप्रदेश न्यूज
ग्वालियर में कोरोना संकट के कारण प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टर इन दिनों विशेष अभियान पर जुटे हुए हैं, लेकिन सरकारी ड्यूटी के समय के बाद डॉक्टर अलग से समय निकाल कर मरीजों को परामर्श दे रहे हैं.
संकट में दोहरा दायित्व
ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना संकट में सबसे ज्यादा कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर्स काम कर रहे हैं, वहीं सबसे ज्यादा मरीज के संपर्क में आते हैं. प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टर इन दिनों विशेष अभियान पर जुटे हुए हैं. लेकिन जिन बीमारियों में उनकी विशेषज्ञता है, उसे भी वह पूरा कर रहे हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि वे दोहरा दायित्व बखूबी निभा रहे हैं.