ग्वालियर। ग्वालियर जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल के आरएमओ ने नीदरलैंड से लौटे बेटे की न सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई, बल्की उसे अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए लगा दिया. मामले का खुलासा होने के बाद CMHO ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही जिला प्रशासन ने दोनों पिता पुत्र को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
डॉक्टर ने नीदरलैंड से लौटे बेटे की छिपाई ट्रैवल हिस्ट्री, CMHO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
ग्वालियर जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. RMO ने नीदरलैंड से लौटे बेटे की ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने के साथ ही, उसे अस्पताल लाकर मरीजों का इलाज करवाना शुरू कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद CMHO ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
दअरसल, शहर के मुरार जिला अस्पताल में पदस्थ्य आरएमओ डॉक्टर आलोक पुरोहित का बेटा अक्षत पुरोहित नीदरलैड से मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ का डिप्लोमा कर रहा है. यह नीदरलैंड से 17 मार्च को ग्वालियर आया था. कुछ ही दिन बाद डॉक्टर पुरोहित अपने बेटे को जिला अस्पताल की ओपीडी में लेकर आने लगे. डॉक्टर पुरोहित ने अपने बेटे को अस्पताल में इंट्री देने की परमीशन किसी से नहीं ली थी. सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ने डॉक्टर पुरोहित और उनके बेटे का कोरोना सैंपल लेकर दोनों को ही होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है.
डॉक्टर पुरोहित काफी समय तक शहर में पहले पॉजिटिव मरीज अभिषेक मिश्रा के संपर्क में भी आए थे. वहीं डॉक्टर आलोक पुरोहित का बेटा नीदरलैड से आया और अस्पताल में काम करने लगा. इसकी जानकारी उन्होंने अपने अधिकारियों को नहीं दी और उन्होंने इसकी जानकारी छिपाई है.