मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री तोमर के नाम पर डॉक्टर को किया परेशान, सोशल मीडिया पर मांगी मदद - Corona virus in Gwalior

वीडियो में महिला डॉक्टर ज्योति सिंह बताया कि वह हजीरा डिस्पेंसरी में डॉक्टर है. इस समय उसकी ड्यूटी कोरोना जांच में लगी हुई है और वह रोजाना 300 से 400 लोगों का टेस्ट करती हैं उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति रोज 3-4 लोगों को लेकर अस्पताल में आता है और लोगों की लंबी लाइन तोड़कर अपने लोगों का टेस्ट करवाता है. महिला डॉक्टर ने आगे कहा कि आरोपी व्यक्ति उनके स्टॉफ से साथ भी अभद्र व्यवहार करता है.

Video viral
वीडियो वायरल

By

Published : May 1, 2021, 10:29 AM IST

ग्वालियर।सोशल मीडिया पर ग्वालियर की एक महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला डॉक्टर ज्योति सिंह एक युवक द्वारा परेशान करने और अभद्रता करने की बात कह रही है. डॉ. ज्योति का कहना है कि रोज एक युवक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम से अस्पताल में लोगों को जांच के लिए लेकर आता है और उनसे अभद्रता करता है. डॉ. ज्योति ने कहा कि पिछले 4 दिनों से वह युवक अस्पताल में लोगों को जांच के लिए लेकर आ रहा है और उसने उनके साथ गाली गलौज कर उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी है.

वीडियो वायरल
  • डॉक्टर ने लगाई गुहार

वीडियो में महिला डॉक्टर ज्योति सिंह बताया कि वह हजीरा डिस्पेंसरी में डॉक्टर है. इस समय उसकी ड्यूटी कोरोना जांच में लगी हुई है और वह रोजाना 300 से 400 लोगों का टेस्ट करती हैं उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति रोज 3-4 लोगों को लेकर अस्पताल में आता है और लोगों की लंबी लाइन तोड़कर अपने लोगों का टेस्ट करवाता है. महिला डॉक्टर ने आगे कहा कि आरोपी व्यक्ति उनके स्टॉफ से साथ भी अभद्र व्यवहार करता है. ऐसे में जो लोग सुबह से लाइन में टेस्ट के लिए खड़े होते हैं उनका नंबर नहीं आ पाता है.

मध्य प्रदेश के पांच बड़े जिलों में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट

इससे हमारा मनोबल गिर जाएगा: डॉक्टर

वायरल वीडियो में डॉक्टर महिला आरोप लगा रही है कि कि यह युवक जो रोज उन्हें परेशान कर रहा है, उसे वह नहीं जानती है. उस व्यक्ति के कारण उन्हें अस्पताल में काम करने में काफी परेशानी आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो उनका मनोबल गिर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details