ग्वालियर।सोशल मीडिया पर ग्वालियर की एक महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला डॉक्टर ज्योति सिंह एक युवक द्वारा परेशान करने और अभद्रता करने की बात कह रही है. डॉ. ज्योति का कहना है कि रोज एक युवक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम से अस्पताल में लोगों को जांच के लिए लेकर आता है और उनसे अभद्रता करता है. डॉ. ज्योति ने कहा कि पिछले 4 दिनों से वह युवक अस्पताल में लोगों को जांच के लिए लेकर आ रहा है और उसने उनके साथ गाली गलौज कर उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी है.
- डॉक्टर ने लगाई गुहार
वीडियो में महिला डॉक्टर ज्योति सिंह बताया कि वह हजीरा डिस्पेंसरी में डॉक्टर है. इस समय उसकी ड्यूटी कोरोना जांच में लगी हुई है और वह रोजाना 300 से 400 लोगों का टेस्ट करती हैं उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति रोज 3-4 लोगों को लेकर अस्पताल में आता है और लोगों की लंबी लाइन तोड़कर अपने लोगों का टेस्ट करवाता है. महिला डॉक्टर ने आगे कहा कि आरोपी व्यक्ति उनके स्टॉफ से साथ भी अभद्र व्यवहार करता है. ऐसे में जो लोग सुबह से लाइन में टेस्ट के लिए खड़े होते हैं उनका नंबर नहीं आ पाता है.