मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में DNA लैब का शुभारंभ, कांग्रेस की आंधी पर गृहमंत्री का तंज, MP में लोकसभा जैसी हो जाएगी कांग्रेस की हालत - गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में मध्यप्रदेश की चौथी DNA लैब का शुभारभ किया. उन्होंने कहा अतिशीघ्र जबलपुर, रीवा और रतलाम में भी लैब को शुरू किया जाएगा. वहीं कांग्रेस पर बड़ा तंज कसते हुए बड़ी चुनौती भी दी. ग्वालियर पहुंचे डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालत लोकसभा जैसी हो जाएगी और उसकी इतनी भी सीट नहीं आएंगी कि वह सरकार तो दूर अपना नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बना सकेगी.

dna lab inaugurated in gwalior
ग्वालियर में डीएनए लैब का शुभारंभ

By

Published : Jan 14, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 2:07 PM IST

ग्वालियर में डीएनए लैब का शुभारंभ

ग्वालियर।आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा मध्यप्रदेश में सक्रियता बनाए जाने और समाजवादी पार्टी द्वारा महू में सर्वोदय सामाजिक सम्मेलन किए जाने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान का दौर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर का है, सतत संपर्क का है. केवल चुनाव के समय कहीं पहुंच जाने और वोट के लिए अपील करने से वोट नहीं मिलते हैं.

डीएनए लैब का शुभारम्भ:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में मध्यप्रदेश की चौथी डीएनए लैब का शुभारभ किया है. उद्घाटन के बाद नरोत्तम मिश्रा ने ''कहा कि ये चौथी लैब है, उसके बाद अतिशीघ्र जबलपुर में लैब शुरू होगी और उसके बाद रीवा, रतलाम में भी लैब को शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक 30 पद वैज्ञानिक अधिकारियों के, 21 लैब तकनीशियन के, 25 लैब असिस्टेंट के और 44 वैज्ञानिक अधिकारियों के भर्ती की सहमति राज्य सरकार ने दी है. ये अपराधी तक पहुंचने में, सजा दिलाने में और पीड़ित को न्याय दिलाने में कारगर होती है''.

प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चलने के बयान पर ली चुटकी:मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की आंधी चलने की संभावना पर प्रदेश के जिला मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा है कि ''कांग्रेस पार्टी के गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के चुनावों के परिणाम बताते हैं कि जब वह वहां कुछ नहीं कर पाए तो यहां क्या कर पाएंगे. आज राहुल गांधी की यात्रा में एक कांग्रेस सांसद का निधन हुआ है इसलिए अभी वह इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते हैं. लेकिन विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से गंभीर है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा''.

Ramcharitmanas Controversy बिहार के मंत्री नफरत फैला रहे, MP के गृहमंत्री का रामचरितमानस विवाद में आरोप

बीजेपी के पास वैश्विक नेता बाकी पार्टियां नेता विहीन:गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि ''वर्तमान में भाजपा के पास वैश्विक नेता है लेकिन बाकी के दल लगातार से सिमट रहे हैं, उनके पास तो कहीं कोई नेता ही नहीं है. यही बजह है कि कांग्रेस जिस तरह लोकसभा चुनावों में नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाया उसी तरह इस बार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मध्य प्रदेश में भी कोई दल नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पायेगा''.

Last Updated : Jan 14, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details