मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Diwali 2022: शरीर के लिए घातक है धुआं, दिवाली पर पटाखों के पॉल्यूशन से कैसे बचें, डॉक्टर से जानिये खुद को सुरक्षित रखने के उपाय

दीपावली का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर लोग जमकर पटाखे फोड़ते हैं, लेकिन इन पटाखों से निकलने वाला धुआं हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता है. इसको लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील की है कि सावधानी पूर्वक पटाखे फोड़ कर दिवाली का जश्न मनाएं. उन्होंने कहा है कि पटाखे फोड़ते समय कुछ सावधानियां बेहद जरूरी हैं, जिससे हमारे स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. आईये जानते हैं पटाखे फोड़ते समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए. (Diwali 2022) (Tips to avoid pollution during Diwali) (Firecrackers pollution prevention in Hindi) (Dr Manish Sharma Tips to Prevent Pollution)

Dr Manish Sharma Tips to Prevent Pollution
दिवाली पटाखों के पॉल्यूशन से बचाव

By

Published : Oct 21, 2022, 1:27 PM IST

ग्वालियर। दीपावली के त्यौहार पर पटाखों की धमाके से प्रदूषण का खतरा बड़ जाता है. पटाखों से निकलने वाला धुआं हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है खासकर बच्चों के लिए यह धुआं काफी खतरनाक होता है. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने कुछ सावधानियां रखने की अपील की है. मनीष शर्मा बताते हैं कि दीपावली के त्यौहार पर पटाखों से निकलने वाले धुएं से कैसे बचा जाए.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने दिये टिप्स

इन बातों का रखें ख्याल

- दीपावली के त्यौहार पर पटाखे चौड़ी और मैदानी जगह पर ही चलाएं.
- घर के अंदर पटाखे चलाने से परहेज करें.
- ज्यादा धुंआदार पटाखों को चलाने से बचें.
- पटाखे चलाते समय आसपास छोटे बच्चों को दूर रखें.
- पटाखे चलाते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें.

Diwali 2022: दीपावली पर पटाखे खरीदने से पहले इन बातों को रखें ध्यान, ऐसे करें ग्रीन पटाखों की पहचान

सीधे हमारे फेफड़ों में धुआं:वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि ऐसे पटाखों का बहुत कम उपयोग करना चाहिए जो सबसे ज्यादा धुआं छोड़ते हैं. क्योंकि यह हमारे शरीर और बच्चों के लिए बेहद ही खतरनाक होते हैं. यह धुआं सीधे हमारे फेफड़ों में जाता है और लंग्स को पूरी तरह प्रभावित करता है. इसके कारण लग्स खराब होने की संभावना सबसे अधिक होती है, साथ ही जुखाम खांसी जैसी बीमारियां शुरू हो जाती है.

(Diwali 2022) (Tips to avoid pollution during Diwali) (firecrackers pollution prevention in Hindi) (Dr Manish Sharma Tips to Prevent Pollution)

ABOUT THE AUTHOR

...view details