ग्वालियर।शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर ताश खेल रहे एक दिव्यांग व्यक्ति की दो आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों के मुताबिक इस वारदात को मना उर्फ जगदीश कुशवाहा ने अपने साथी की मदद से अंजाम दिया है. मना कुशवाहा स्मैक पीने का आदी है और मोहल्ले में रंगदारी करता है.
- पहले से चल रहा था विवाद
मना कुशवाहा की पूर्व से भी मृतक विनोद कुशवाहा से किसी बात को लेकर अनबन थी. विनोद एक पैर से दिव्यांग था इसलिए वह ज्यादातर घर पर ही रहता था. लॉकडाउन के कारण वह मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ घर के बाहर ताश खेल रहा था तभी मना कुशवाह अपने एक साथी के साथ वहां आ गया और ताश पत्ते के विवाद में उनसे उलझ गया. चर्चा यह भी है कि मना ने वहा ताश के पत्ते में से रखे पैसे उठाने की कोशिश की थी. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और जगदीश कुशवाहा ने कमर से कट्टा निकालकर विनोद कुशवाहा को गोली मार दी. कनपटी में गोली लगते ही विनोद की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी भाग निकले.