ग्वालियर। एक होटल सील करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. वहीं टीम ने होटल मालिक को 5 दिन का समय देकर डायवर्सन का पैसा जमा करने को कहा है. बताया जा रहा है जिला प्रशासन की टीम तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंची थी.
होटल सील करने पहुंची टीम खाली हाथ लौटी, जानिए क्या है कारण - तहसीलदार शिवानी पांडे
ग्वालियर एसडीएम अनिल बनवारिया के आदेश पर तहसीलदार शिवानी पांडे के नेतृत्व में एक टीम सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन को सील करने पहुंची थी. जिला प्रशासन की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
होटल बेचने का चल रहा है मामला
ग्वालियर एसडीएम अनिल बनवारिया के आदेश पर तहसीलदार शिवानी पांडे के नेतृत्व में एक टीम सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन को सील करने पहुंची थी. वहां मौजूद होटल के मैनेजर और कर्मचारियों के द्वारा इस टीम को कुछ कागजात दिखाए थे. जिसमें इस होटल को किसी और को बेचने का मामला कोर्ट में चलने की बात कही थी.
होटल पर बकाया है 11 लाख रुपए
तहसीलदार शिवानी पांडे का कहना था कि होटल मालिक अजय गुप्ता के द्वारा 1 साल का डायवर्सन नहीं दिया गया है. जब भी कर्मचारी वसूली करने के लिए आते तो उनके साथ कर्मचारी दुर्व्यवहार करते. होटल का अभी तक 11 लाख रुपए बकाया है. तहसीलदार ने कहा कि होटल मालिक को 5 दिन का समय दिया गया है, वो पैसा जमा नहीं करता तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.