ग्वालियर। एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध तरीके से बनाए गए 6 मकानों को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया. ये मकान अतिक्रमण कर करीब एक करोड़ रुपए मुल्य वाली जमीन पर निर्मित थे जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया. 1 बीघे के आसपास की इस जमीन पर कंजरों ने कब्जा कर रखा था. भूमि पहाडी के उपर है जो सरकारी है और लंबे समय से अवैध तरीके से लोगों ने कब्जे में ले रखा था. वहीं इन कंजरों के समुदाय द्वारा इस पहाड़ी के चारों ओर ठिकाने बनाकर हर दिन अवैध शराब का कारोबार किया जाता था. कंजरों के परिवार द्वारा लगभग 20 लाख रूपये की शराब का व्यापार हर रोज़ किया जाता था.
ग्वालियर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 मकान किए गए ज़मींदोज - gwalior
एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन की ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई. सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.
ग्वालियर में जिला प्रशासन अतिक्रमण के 6 मकान ज़मींदोज
ढाई घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई में प्रशासन को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि पहले जब भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई के लिये पहुंचते थे, तो महिलाएं गाडि़यों के सामने आकर झड़प करने लग जाती थीं. जिनमें रीना, पत्नी संजय कंजर, संकलेश पत्नी शिवकुमार कंजर, कुशवंती पत्नी रघुवीर कंजर, उर्मिला पत्नी भूरा कंजर, शकुंतला पत्नी बालिकराम कंजर पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.