मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के बाहर वकील और महिला मुवक्किल के बीच छीना झपटी

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के बाहर महिला मुवक्किल और वकील के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ दोनों के बीच छीना झपटी तक हो गई.

Police station
पुलिस थाना

By

Published : Jun 11, 2020, 10:41 PM IST

ग्वालियर। जिले के सिटी सेंटर स्थित हाई कोर्ट के मुख्य गेट के बाहर एक महिला मुवक्किल और वकील के बीच गुरुवार को छीना झपटी हो गई. महिला का आरोप है कि उसका वकील नकल देने की एवज में पैसे मांग रहा था और जब उसने थाने में इसकी शिकायत करने की बात कही तो उस पर दबाव बनाकर राजीनामा लिखवा लिया. फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

पुलिस थाना

ग्वालियर के डबरा कस्बे की रहने वाली महिला रचना देवी अपने पति की जमानत के सिलसिले में हाईकोर्ट गई थी, जहां उसके वकील संदीप और महिला में नकल की फीस (तीन हजार रुपए) के लेने-देन को लेकर विवाद हो गया. महिला का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं थे, जबकि कोर्ट ने दस हजार रुपए जमा कराने की शर्त पर उसके पति राहुल को जमानत दी थी. महिला मुवक्किल के पति राहुल पर लूट का आरोप है और वो इन दिनों डबरा जेल में बंद है.

महिला का आरोप है कि वकील संदीप ने उसके साथ मारपीट की है और जबरन पैसे मांगे हैं. नकल सेक्शन में पैसे देने के नाम पर उससे ये मांग की जा रही थी. उसका ये भी कहना है कि वकील ने उसे कोई फीस का दस्तावेज भी नहीं दिखाया था. दोनों पक्ष विश्वविद्यालय पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन अधिवक्ता के समर्थन में अन्य वकील भी आ गए और महिला पर दबाव बनाया कि वो शिकायत न करे. बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया. फिलहाल महिला ने कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details