Gwalior News: सरकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने पहुंचे SDM और ग्रामीणों बीच मारपीट, 2 महिलाओं सहित 3 पर मामला दर्ज
हैंडपंप पर किए गए कब्जे को लेकर राजस्व अमले और ग्रामीण परिवार में विवाद हो गया. महिलाएं भी अधिकारियों के खिलाफ खड़ी हो गईं और वहां नहीं आने की चेतावनी दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ग्वालियर में एसडीएम और ग्रामीणों के बीच विवाद
By
Published : Jun 4, 2023, 10:33 PM IST
ग्वालियर में एसडीएम और ग्रामीणों के बीच विवाद
ग्वालियर।शिकायत मिलने पर सरकारी हैंडपंप पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचे SDM का युवक और उसके परिजनों से बहस बाजी के चलते विवाद हो गया और SDM ने अपना आपा खोते हुए बहस कर रहे युवक को चांटा जड़ दिया. घटना का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला ग्वालियर का है पुलिस ने PHE अधिकारियों की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एक युवक सहित 2 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कब्जा हटाने गए थे SDM : ग्वालियर जिले के भितरवार SDM अश्वनी रावत थाना पनिहार क्षेत्र के घिरौली गांव में जल नल योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लेने शनिवार को PHE विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही युवक नरेश यादव और के परिवार के द्वारा सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने की शिकायत SDM से की इससे पहले भी सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जे की लगातार शिकायतें SDM तक पहुंच रही थी.
युवक को जड़ा थप्पड़ तो महिलाएं तमतमाई: SDM रावत PHE के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद 2 महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. दोनों महिलाएं हैंडपंप पर खड़ी होकर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को वहां से कब्जा हटाने नहीं दे रही थी. इसी दौरान नरेश यादव भी आ गया औऱ SDM से बहस करने लगा।बेस्वाद जब ज्यादा बढ़ने लगी तो SDM अश्वनी रावत अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आकर युवक को चांटा जड़ दिया. जिससे मौके पर मौजूद महिलाएं गुस्से में आ गई और उन्होंने पत्थर अधिकारियों पर फेंके. माहौल को बिगड़ता देख SDM कब्जा बिना हटाए अपने टीम के साथ थाने पहुंचे.
महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज: जहां PHE अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया थाना पनिहार पुलिस ने नरेश यादव सहित दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिलाएं आरोपी नरेश यादव की पत्नी और मां बताई जा रही है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच लगभग हो चुकी है दोनों पक्षों को चुना गया है रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है.