ग्वालियर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है और यही कारण है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने कांग्रेसी युवा नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि कांग्रेसी युवा नेता आपस में भिड़े और उसके बाद जमकर धक्का-मुक्की और गाड़ी गली हुई उसके बाद मामला और बढ़ गया फिर उसके बाद आपस में जमकर उपद्रव हुआ और जिसमें पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव की गाड़ी फोड़ दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
यहां से शुरू हुआ विवाद:बुधवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर दौरे पर आए थे जैसे ही स्टेशन पर उतरे तो वहां पर मौजूद कांग्रेस के युवा नेता अपने समर्थकों के साथ स्वागत करने के लिए पहुंच गए. बताया जा रहा है कि स्वागत के दौरान युवा नेताओ के बीच विवाद हो गया और उसके बाद स्टेशन से सीधे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह एक निजी होटल में आ गए. होटल में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह यादव भी पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि जब होटल के कमरे में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक यादव बातचीत कर रहे थे उसी दौरान युवा नेता और पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव सहित उनके समर्थक होटल के बाहर आ गए. वहीं दूसरे युवा नेता के समर्थक वहां पर पहुंच गए, यह सभी समर्थक युवा नेता माटू यादव के थे. दोनों युवा नेताओं के समर्थक होटल के बाहर खड़े हुए थे. उसी दौरान आपस में विवाद शुरू हो गया.