मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंडा पॉलिटिक्स पर बोले दिग्विजय, कहा- बीजेपी को कांग्रेस के हर कदम पर होता है दर्द - gwaliornews

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंडा देने के बयान पर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में हो रही अंडा पॉलिटिक्स पर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस के हर कदम से तकलीफ होती है.

अंडा पॉलिटिक्स पर बोले दिग्विजय

By

Published : Nov 1, 2019, 5:53 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश में हो रही अंडा पॉलिटिक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के हर कदम पर कष्ट होता है. बता दें कि हाल ही में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार के रूप में अंडा देने के बयान पर विवाद हो रहा है.

अंडा पॉलिटिक्स पर बोले दिग्विजय

दिग्विजय सिंह गुरुवार शाम को ग्वालियर रेल मार्ग से पहुंचे थे. उन्होंने स्टेशन पर कुछ पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अंडे को लेकर बिना वजह पॉलिटिक्स हो रही है. जो लोग अंडा खाना चाहे वह ले सकते हैं अंडा खाने की जबरदस्ती किसी की नहीं है. महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने पोषण आहार केंद्रों आंगनवाड़ी केंद्र में अंडा सप्लाई करने का बयान बुधवार को दिया था. बीजेपी ने इसका विरोध शुरू कर दिया और इसे आस्था के विपरीत बताया.

ग्वालियर एक पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और बीजेपी के धरना कार्यक्रम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और वे सवालों से बचते नजर आए. इस मौके पर दिग्विजय सिंह गुट के लोगों ने उनका स्टेशन पर स्वागत किया. बाद में भी कृपाल सिंह के आध्यात्मिक केंद्र में पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details