मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकान का विरोध कर रहे परिवारों से मिले दिग्विजय सिंह, कहा- किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी - दिग्विजय सिंह का ग्वालियर दौरा

ग्वालियर विजिट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान वह जिले में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे लोगों से भी मिले. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह का ग्वालियर दौरा

By

Published : Apr 11, 2022, 5:35 PM IST

ग्वालियर। जिले में सोमवार को एक दिन के प्रवास पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आए हुए हैं. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद दिग्विजय सिंह उन परिवारों से मिले, जो शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के कारण शराब माफिया और भूमाफिया ने पट्टे पर मिली इन परिवारों के मकान छीनने के लिए नगर निगम से नोटिस दिला दिया है. (digvijay singh gwalior visit)

दिग्विजय सिंह का ग्वालियर दौरा

दिग्विजय सिंह ने भाजपा को घेराः इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सेंट्रल जेल में जाकर जेल में बंद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा दमन की राजनीति कर रही है. दमन की राजनीति अंग्रेजों की नहीं चली थी, फिर यह तो भाजपा है. हम आंदोलन करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने परिवारों से कहा कि किसी की मन मर्जी नहीं चलेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिवार का मकान नहीं टूटने दूंगा. यह मेरी जवाबदारी है. (digvijay singh meet gwalior workers)

11 साल पुराने मारपीट मामले में दिग्विजय सिंह समेत 6 को सजा

कुछ महीने पहले ही युवा कांग्रेस के द्वारा सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया था. इस दौरान एक पुलिस सब इंस्पेक्टर झुलस गया था, जिसके बाद एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज सहित पांच पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details