मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं - दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब पीएम से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के बारे में पूछो, तो आतंकवाद और पाकिस्तान की बात करते हैं. वो पहले बेरोजगारी और बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें.

दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 1, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 9:35 PM IST

ग्वालियर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता लोलुपता ऐसे गठबंधन करा देती है, जहां दिल नहीं मिलते, लेकिन सत्ता के लिए इकट्ठे हो जाते हैं.

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन भी था, बीजेपी ने सारे पीडीपी नेताओं को जेल में डाल दिया, शिवसेना और भाजपा का गठबंधन भी सत्ता के लिए था, कोई विचारधारा के लिए नहीं.

विधान परिषद के गठन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो चुनाव नहीं लड़ सकते साथ ही समाज के कई वर्गों को भी मौका मिलेगा. इसलिए विधान परिषद का गठन किया जाना सही होगा.

Last Updated : Nov 1, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details