ग्वालियर।प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में आयोजित एक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिग्विजय सिंह को तेज नींद आ रही है. वह बार-बार झपकी ले रहे हैं. एक तरफ भाषण हो रहे वहीं, दिग्विजय सिंह नींद के झोंकों से संघर्ष कर रहे हैं.
21 जुलाई को जन आक्रोश रैली :आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ग्वालियर में चुनावी सभा करने के लिए आ रही हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता ग्वालियर-चंबल अंचल में डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ ही इसकी जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौंपी गई है. दिग्विजय सिंह लगातार ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों में बैठक आयोजित कर रहे हैं. इसी दौरान डबरा में आयोजित एक सभा में दिग्विजय सिंह का झपकी लेता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि ग्वालियर में 21 जुलाई को जन आक्रोश रैली की तैयारियों जोरों पर हैं.