ग्वालियर। प्रदेश में CAA, NRC और NPR के विरोध में अब कांग्रेस, कम्यूनिस्ट पार्टी और दूसरे दल साथ आ गए हैं. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और शरद यादव ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर CAA,NRC और NPR का मिलकर विरोध करने की बात कही है. शहर में संकल्प सभा से पहले तीनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के इस कानून को असंवैधानिक बताया. तीनों नेताओं ने कहा कि, 'मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रही है और देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम कर रही है'.
सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने कहा है, 50 साल में देश की अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. युवा बेरोजगार घूम रहा है और सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि, भले ही ये कानून देश के लिए बन गया हो, लेकिन देश की आजादी के समय जिस तरह अंग्रेजों का विरोध हुआ था, वैसे ही अब सड़कों पर इस कानून की खिलाफत करने की जरूरत है.