ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंच. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि रेत माफियाओं को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला तो वहीं दूसरी ओर किसान यूनियन के चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की.
रेत माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है
दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेत माफियाओं का पुलिस पर हमला करना कोई नई बात नहीं है और ना ही यह आश्चर्यजनक है. रेत माफिया को हर तरह का संरक्षण प्राप्त है. वह अपने काले धंधे का हिस्सा पुलिस, थाना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हैं. हर महीने रेत शराब माफिया 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक अधिकारियों को बांटते हैं.अवैध खनन उनका रोजगार है. इसलिए जब पुलिस उन्हें पकड़ती है तो वह हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. सांसद ने कहा कि अगर प्रशासन चाह ले तो एक दिन में अवैध रेत खत्म हो सकता है.
दिग्विजय ने यह भी कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए हैं, उनके कारण बीजेपी के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाशिए पर जाना पड़ा है. जिसमें कई पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल हैं तो पार्टी में नाराजगी होना स्वभाविक है.उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया, उसी पार्टी के खिलाफ उनका बयान उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं आया.
समझ नहीं आता किसकी बात मानें