ग्वालियर :पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के लिए जिस तरह से विश्व हिंदू परिषद, भाजपा और हिंदू संगठनों के लोग चंदा उगाही कर रहे हैं वह गलत है. दिग्विजय ने कहा कि हाल ही में उज्जैन, मंदसौर और कई जगह हिंसक घटनाएं हुई हैं. ये लोग डंडे और तलवार की नोक पर चंदा उगाही कर रहे हैं और मैंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य सचिव सहित पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा है.
'दोषियों पर कार्रवाई नहीं तो जाएंगे कोर्ट'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उनका कहना है कि लोग अगर स्वेच्छा से चंदा दें तब ठीक है, लेकिन जबरन चंदा वसूली वो भी मंदिर के लिए यह तो सरासर गलत है. इसके लिए वे समय-समय पर अधिकारियों और बीजेपी के वरिष्ठ लोगों का ध्यान आकृष्ट करते रहे हैं.