ग्वालियर। स्कूटी पर सवार होकर झारखंड से अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने ग्वालियर आई दंपति को आज फ्लाइट के माध्यम से उनके घर रवाना कर दिया गया. इस दंपति के लिए अडानी ग्रुप ने हवाई टिकट कराए थे. उसके बाद ये दंपति आज ग्वालियर एयरपोर्ट से अपने घर झारखंड के लिए रवाना हो गई.
झारखंड से स्कूटी पर ग्वालियर पहुंचे दंपति फ्लाइट से हुए रवाना झारखंड के धनंजय अपनी पत्नी सोनी को 1150 से अधिक किलोमीटर का सफर स्कूटर से तय कर परीक्षा दिलाने के लिए ग्वालियर लाए थे. झारखंड के रहने वाले धनंजय मांझी की पत्नी सोनी डीएड में सेकंड ईयर की छात्रा हैं.
कोरोना की वजह से बस की सुविधा बंद थी और फ्लाइट का किराया भी ज्यादा था. वहीं उनकी ट्रेन भी कैंसिल हो गई थी. लिहाजा धनंजय अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी को स्कूटी से लेकर ग्वालियर पहुंचे थे.
वहीं अडानी ग्रुप ने पति-पत्नी को झारखंड पहुंचाने के लिए हवाई टिकट का प्रबंध किया. जिसके बाद आज धनंजय और उसकी पत्नी सोनी 15 दिनों बाद ग्वालियर के राजमाता विजयराजे सिंधिया टर्मिनल एयरपोर्ट से झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं.