ग्वालियर। मध्य प्रदेश के डीजीपी की कमान संभालने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे विवेक जौहरी (DGP Vivek Johari) ने ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराधों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी तरह के अपराधों को लेकर बात की गई है पुलिस का प्रयास अपराधों पर लगाम लगाना और अपराध घटित होने के बाद आरोपियों को पकड़ना है. बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के अधीक्षक और दोनों संभागों के आईजी और डीआईजी भी मौजूद रहे.
रेत माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान
मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी (DGP Vivek Johari) ने मुरैना जिले में एक जवान को रेत माफियाओं द्वारा कुचलने के सवाल पर कहा कि अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है इसे एकदम से नहीं रोका जाता. जब, जब उसे रोकने का प्रयास किया गया है तब तक खनन माफिया इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसलिए लगातार हमारी पुलिस काम कर रही है और ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को भी अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा.