ग्वालियर। डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से एक समझौता किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को घर बैठे ही इन दोनों तीर्थ स्थानों का प्रसाद मिल सकेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर डाक विभाग को भेजना होगा. जिसके बाद डाक विभाग तीर्थ स्थानों का प्रसाद सीधे आपके घर भेज देगा.
कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध देश के कई धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए हैं. सिर्फ चुनिंदा पुजारियों की मौजूदगी में ही पूजा अर्चना और दूसरे कार्य किए जा रहे हैं, जबकि इन दिनों काशी विश्वनाथ और मां वैष्णो देवी सहित अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भक्तों की अपार भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लोग इन स्थानों पर नहीं जा पा रहे हैं.