ग्वालियर। आज से श्रावण मास शुरू हो गया है और आज ही श्रावण का पहला सोमवार पड़ा है. इस वजह से ग्वालियर शहर के प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. हालांकि, शहर में लॉकडाउन की वजह से जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे तक ही श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने की अनुमति दी है, लेकिन मंदिर में जो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे. यही वजह है कि मंदिर प्रबंधन की तरफ से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.
श्रावण का पहला सोमवार आज, अचलेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता - Achleshwar Mahadev temple gwalior
आज से श्रावण मास शुरू हो गया है और आज ही श्रावण का पहला सोमवार पड़ा है. इस वजह से ग्वालियर शहर के प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा.
अचलेश्वर महादेव मंदिर में शिव के दर्शन
अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन की तरफ से भगवान भोलेनाथ की गर्भ गुफा को पूरी तरह से बंद किया गया है. श्रद्धालु अचलेश्वर महादेव की पिंडी को भी हाथ नहीं लगा सकते हैं. गर्भ गृह को पूरी तरह से बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, जो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, वो बाहर से दर्शन कर रहे हैं.