ग्वालियर।देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते भक्त अब जरूरतमंदों की सेवा में जुट गए हैं. वहीं मंदिर में होने वाले भंडारे को अब पैकेट में पैक कर असहाय लोगों को बांटा जा रहा है.
लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद, भक्तों ने जरूरतमंदों में बांटा भंडारे का भोजन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया है. इस दौरान भक्त जरूरतमंदों की सेवा में जुट गए हैं और भंडारे के लिए भोजन को पैकेट में पैक कर असहाय लोगों को बांट रहे हैं.
मंदिर बंद हुआ तो भक्तों ने भंडारे के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों में बांटे
ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर स्थित इस प्राचीन शनि चरा धाम मंदिर में हर शनिवार को भक्तों का विशाल मेला लगता है. जिसमें भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए इस शनिवार मंदिर भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. जिससे भंडारा आयोजित करने वाले लोगों ने भंडारे को अलग-अलग पैकेट में पैक करके वाहनों से जरूरतमंद लोगों के पास भेजा गया.
Last Updated : Mar 28, 2020, 5:50 PM IST