ग्वालियर। जिले में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यवसायी महिला के साथ उसके ही चचेरे देवर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं देवर ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर अपनी ही भाभी को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए भी ऐंठ लिए और दो साल तक उसका शोषण भी किया. इस मामले में महिला और उसके पति ने आरोपी देवर के खिलाफ महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है. वहीं प्रताड़ित महिला ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी एक 33 वर्षीय महिला ग्वालियर में रहती है. यहां वो अपने पति के साथ साड़ियों का व्यवसाय करती है. दो साल पहले मथुरा से उसके पति का चचेरा भाई अमित उनके घर रहने आया था. एक दिन जब महिला का पति घर पर नहीं था. तब अमित ने महिला की 2 साल की बेटी की हत्या की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वह महिला को रोज परेशान करने लगा. जब भी महिला का पति बाहर जाता, आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम देता था.