मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: जब्त की गई 31 हजार लीटर अवैध शराब को जिला प्रशासन ने किया नष्ट, कीमत लगभग एक करोड़ - ग्वालियर

मंगलवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर आबकारी अधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त की गई लगभग 31 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

नष्ट किए गए जब्त अवैध शराब

By

Published : Apr 9, 2019, 5:39 PM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर आबकारी अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की. जिसमें लगभग 31 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया.

जानकारी के अनुसार इस अवैध शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. आबकारी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि इसमें अवैध देसी, विदेशी शराब शामिल थे. कार्रवाई में जिला प्रशासन द्वारा 2018 और 2019 तक दर्ज किए गए प्रकरण और आबकारी विभाग की विभिन्न प्रकरण में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया गया है.

नष्ट किए गए जब्त अवैध शराब

आबकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया. वहीं अवैध शराब को नष्ट करने के दौरान आबकारी और कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे. साथ में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान भी शामिल था, जिसको जेसीबी की मदद से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details