मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी के बावजूद ओपीडी रही चालू, कम संख्या में ही पहुंचे मरीज - jayarogya hospital

गुरुवार को रामनवमी के दिन भी ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में कोल्ड OPD चालू रही. कोरोना वायरस के कहर के चलते प्रशासन ने कोल्ड OPD को लगातार चालू रखने का फैसला लिया है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं.

depite of ranavmi holiday cold opd in jayarogya hospital opened in gwalior
छुट्टी के बावजूद ओपीडी रही चालू

By

Published : Apr 2, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 5:06 PM IST

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल यानी जयारोग्य समूह में छुट्टी के बावजूद गुरुवार को कोल्ड ओपीडी चालू रही. लेकिन जनरल ओपीडी बंद रही. छुट्टी के कारण लोग बेहद कम संख्या में अस्पताल दिखाने पहुंचे. लेकिन जीवन रक्षक चिकित्सक परीक्षण के लिए पूरी मुस्तैदी से तीन कमरों में तैनात थे.

छुट्टी के बावजूद ओपीडी रही चालू

दरअसल गुरुवार को रामनवमी होने के कारण अवकाश था. अमूमन जयारोग्य के माधव डिस्पेंसरी में रोजाना कोल्ड ओपीडी में सिर्फ 500 से ज्यादा मरीज आ रहे थे. जबकि जनरल ओपीडी के मरीजों की संख्या अलग है. कोरोना वायरस के फैलाव के चलते प्रशासन ने कोल्ड ओपीडी को निरंतर चालू रखा हुआ है. गुरुवार को भी तीन कक्षों में कोल्ड ओपीडी चालू थी.लेकिन मरीज बेहद कम संख्या में पहुंचे.

एक तरह से चिकित्सक मरीजों का इंतजार करते रहे. सिर्फ कुछ मरीज ही अपने बीमार परिजनों को लेकर डिस्पेंसरी पहुंचे थे. उन्हें डॉक्टरों ने आराम से देखा और दवाएं भी दिलवाई. लोगों द्वारा प्रशासन के इस प्रयास को सराहा जा रहा है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details