मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, नगर निगम के दावों की खुली पोल

चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसका मुख्य कारण सामान्य स्थानों के साथ ही सरकारी इमारतों एवं कार्यालयों में डेंगू लारवा की मौजूदगी बना होना है.

dengue-patients-continuously-increasing-in-gwalior
ग्वालियर में डेंगू के बढ़ रहे मरीज

By

Published : Dec 3, 2019, 1:31 PM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हो चुके हैं कि जनवरी से लेकर अब तक 2078 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 705 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं ग्वालियर के डीडी नगर, मुरार, गोले का मंदिर और पिंटू पार्क क्षेत्र पिछली बार की तरह इस बार भी डेंजर जोन में शामिल कर लिए गए हैं.

डेंगू के मरीजों में नहीं आई कमी

वैसे तो ठंड बढ़ने पर मरीजों की संख्या में कमी आनी थी, लेकिन लगातार डेंगू पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसका मुख्य कारण सामान्य स्थानों के साथ ही सरकारी इमारतों एवं कार्यालयों में डेंगू लारवा की मौजूदगी बना होना है. एक ओर मलेरिया विभाग और नगर निगम का अमला लारवा नष्ट करने के दावे कर रहा है, लेकिन जिस तरह से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में दोनों के ही दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. अगर बीते 28 दिनों की बात की जाए तो अब तक ग्वालियर में 204 डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है.

ग्वालियर में डेंगू के बढ़ रहे मरीज

कलेक्टर ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर द्वारा संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं, भविष्य में सरकारी कार्यालयों एवं इमारतों में डेंगू लारवा मिलने पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं. अब देखना ये होगा कि जिला प्रशासन किस तरह से डेंगू के स्तर पर कोई लगाम लगा पता है या फिर नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details