मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल अंचल में डेंगू के डंक से खौफजदा लोग, अब तक 550 मरीज आए सामने - Gwalior news

चंबल अंचल में भी डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. ग्वालियर जिले में अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या 550 के पार पहुंच चुकी है. अगर इस महीने के आंकड़ों की बात करें, तो 159 मरीज डेंगू के पाए गए हैं.

डेंगू का कहर

By

Published : Nov 15, 2019, 9:24 AM IST

ग्वालियर। चंबल अंचल में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि आए दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या 550 के पार पहुंच चुकी है. अगर इस महीने के आंकड़ों की बात करें तो 159 डेंगू पीड़ित मरीज सामने आए हैं.

डेंगू का कहर

डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और मलेरिया विभाग की टीम गांवों और शहरों में पहुंच रही है, पर स्थिति जस की तस बनी हुई है. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, वैसे-वैसे डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल भी ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया था, जिसमें 9 लोगों की मौत भी हुई थी. तब भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल नजर आया था. लिहाजा इस साल भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, इससे डेंगू के प्रकोप को रोका जाए.

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें शहर के उन इलाकों में नहीं पहुंच पा रही है, जहां डेंगू के मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं. यही कारण है कि पिछले साल जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज ज्यादा पाए गए थे, वहां इस साल भी डेंगू का लार्वा पनप रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details